उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर मुठभेड़: शहीद नेबुलाल का सीतामढ़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नेबुलाल बिंद का अंतिम संस्कार भदोही जिले के सीतामढ़ी घाट पर किया गया. इस दौरान गंगा घाट पर भदोही सांसद, स्थानीय प्रशासन और प्रयागराज जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे.

etv bharat
राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार.

By

Published : Jul 4, 2020, 5:23 PM IST

भदोही: कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर नेबुलाल बिंद का अंतिम संस्कार जिले के सीतामढ़ी समाधि स्थल पर राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भदोही सांसद, जिला प्रशासन के अलावा प्रयागराज जिले के आलाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद का अंतिम संस्कार.

समाधि स्थल पर मौजूद लोगों ने शहीद के सम्मान में जमकर नारे लगाए. इस मौके पर भदोही जिले के डीएम, एसपी, प्रयागराज जिले के तमाम उच्च अधिकारी और भदोही के सांसद रमेश बिंद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. गंगा घाट पर सबसे पहले पुलिसकर्मियों ने शहीद के शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उसके बाद शहीद के पिता कालिका प्रसाद ने शव को मुखाग्नि दी. शहीद के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाई है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए और सरकार को कड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों का एनकाउंटर करना चाहिए.

गुरुवार देर रात कानपुर जिला के चौबेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिकरू गांव में पुलिस बदमाश विकास दुबे को पकड़ने गई थी. इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर घर के अंदर और छत पर चढ़कर जमकर फायरिंग की. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया था, जबकि कई अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस सभी अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. इस मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और 7 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में चल रहा है.

प्रयागराज जिले के हड़िया तहसील में है शहीद का घर

प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील के भीटी गांव में शहीद का पैतृक घर है. शहीद चार भाइयों में सबसे बड़े थे. वह 1999 में पुलिस सेवा में आए थे और 2006 में परीक्षा पास कर दारोगा बने थे. सब इंस्पेक्टर नेबुलाल बिंद के शहीद होने पर गांव में मातम छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details