भदोही: पंचायत चुनाव में मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इसमें जिला पंचायत के 22 सहित 347 पर्चे खारिज हो गए. इसमें ग्राम प्रधान के 24, बीडीसी के 23 और सदस्य के 278 नामांकन शामिल हैं. सोमवार को चार प्रधान पद सहित छह पर्चे खारिज हुए थे. बुधवार को नाम वापसी संग प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:विधायक पर लगा पर्चा खारिज कराने का आरोप
नामांकन पत्र हुए निरस्त
जिले में 26 जिला पंचायत सदस्य, 546 ग्राम प्रधान, 661 बीडीसी और 6800 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 15 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. इसको लेकर दो दिनों तक कलेक्ट्रेट और सभी छह ब्लॉकों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई. पहले दिन छह नामांकन पत्र निरस्त हुए है. मंगलवार को यह संख्या 100 को पार कर गई. नामांकन कक्षाओं में आरओ की देख-रेख में सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) ने न्याय पंचायत वार्ड नम्बर अंकन पत्रों की जांच की गई. अभिलेखीय खामियों के कारण जिला पंचायत सदस्य पद पर वार्ड एक से आठ तक नौ, नौ से 18 तक में पांच और 19 से 26 तक आठ पर्चे खारिज किए गए हैं.
एडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने की पुष्टि
भदोही ब्लॉक में दूसरे दिन क्षेत्र पंचायत सदस्य के 147 नामांकन पत्रों की जांच में 3 ग्राम प्रधान के और ग्राम पंचायत सदस्य के 1056 पर्चे की जांच की गई. इनमें से 27 को खारिज किया गया. आरओ अशोक कुमार ने बताया कि कागजी खामियों के कारण पर्चे निरस्त हुए हैं. औराई ब्लॉक में प्रधान के 3, बीडीसी के 7 और सदस्य के 72, जबकि ज्ञानपुर ब्लॉक में 2 प्रधान, 4 बीडीसी और सदस्य के 21 पर्चे खारिज हुए. डीघ ब्लॉक में प्रधान के 10, बीडीसी के 2 और सदस्य के 49 पर्चे निरस्त हुए. सुरियावां में प्रधान के 4, बीडीसी के 5 और सदस्य के 92 जबकि अभोली में प्रधान के 2, बीडीसी 3 और सदस्य के 15 पर्चे खारिज हुए हैं.
प्रतीक चिह्न होगा आवंटन
सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि सात अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी और दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन होगा. जिले के 6 ब्लॉकों में 2 दिनों में जिला पंचायत सदस्य के 26 सीटों के लिए 590, 546 प्रधान पद पर 5656 बीडीसी के 661 पदों के लिए 3571और सदस्य पद 6648 के लिए 6311 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. बुधवार को नाम वापसी के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रधान, बीडीसी और सदस्य की सभी सीटों की तस्वीर साफ हो जाएगी.