भदोही:जनपद में आम की फसल बर्बाद होने से किसानों की नींद उड़ गई है. आंधी की वजह से आम पकने से पहले की टूट कर गिर गए हैं. किसानों की माने तो लगभग लाखों का नुकसान हुआ है.
आम के समय से पहले गिर जाने से किसान परेशान
भदोही:जनपद में आम की फसल बर्बाद होने से किसानों की नींद उड़ गई है. आंधी की वजह से आम पकने से पहले की टूट कर गिर गए हैं. किसानों की माने तो लगभग लाखों का नुकसान हुआ है.
आम के समय से पहले गिर जाने से किसान परेशान
आम के समय से पहले गिर जाने से काफी समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में किसानों को परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो गया है. एक किसान ने बताया कि उसके 16 बीघे में आम का बागीचा है, जिसमें बनारस का लंगड़ा ज्यादा पाया जाता है जो काफी मशहूर है. लंगड़ा आम की खेती किसान ने अपनी बगिया में की है क्योंकि इस प्रजाति के आम की मांग भदोही समेत आस-पास के इलाके में ज्यादा है.
वहीं आंधी से आम के फल गिर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसानों का कहना है कि अब आगे चलकर काफी दिक्कतें बढ़ेंगी. आम की मांग को पूरा कर पाना मुश्किल हो गया है. बेमौसम बारिश ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया है. इससे हमारी मुश्किलें बढ़ गई हैं.