भदोही: जिले में एक भाई ने अपने ही सगे भाई और भाभी की धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हमले के दौरान आरोपी ने अपने 1 साल के मासूम भतीजे को भी नहीं छोड़ा. 1 साल का मासूम बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी के साथ कर रही है.
भाई और भाभी की हत्या
शहर में उस समय सनसनी मच गई जब नौशाद कुरैशी नाम के शख्स ने अपने ही बड़े भाई जमील कुरैशी और भाभी रुबी कुरैशी की चाकू से काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. नौशाद कुरैशी जिस समय अपने बड़े भाई और भाभी पर चाकू से हमला कर रहा था, उस समय उसकी भाभी की गोद में 1 साल का मासूम बच्चा भी था. वह भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है.