उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने खाया जहर, पुलिस पर लगाया आरोप - भदोही पुलिस खबर

यूपी के भदोही जिले में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी जिससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाया.

bhadoh news
पुलिसिया कार्रवाई से क्षुब्ध अधेड़ ने खाया जहर.

By

Published : May 29, 2020, 5:17 PM IST

भदोही: विवादित जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा कर निर्माण कराने से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. उधर, पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई करने में पक्षपात का आरोप लगाया है.

पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा

मामला चौरी थाना क्षेत्र के ममहर गांव का है. पीड़ित जीत नारायण बिन्द का आरोप है कि, उसका कुछ पट्टीदारों से जमीन के बंटवारे का विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी दबंग पट्टीदार जबरन विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे. पीड़ित ने जब इस बात की शिकायत पुलिस से की तो उसने कोई सुनवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से दबंग जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य करा रहे थे और इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया.

डॉक्टरों का कहना है कि, पीड़ित व्यक्ति की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद निर्माण कार्य रोका गया था और विधिक कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details