भदोही:गोपीगंज थाना क्षेत्र के चौक मंधाता गांव में शनिवार सुबह बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय राम सजावल की मौत हो गई. राम सजावल नाम का किसान अपने दो भाइयों के साथ अपने मवेशियों को चराने के लिए खेत में गया हुआ था.
भदोही: आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
यूपी में भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के चौक मंधाता गांव में शनिवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह से झुलस गए.
आकाशीय बिजली गिरने से व्यक्ति की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके दो भाई बुरी तरह से झुलस गए हैं. दोनो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने को आदेश दिया है. जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.