भदोही:जिले के चौरी थाना इलाके में उस समय सनसनी मच गई, जब पेड़ से लटका हुआ एक 32 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
भदोही: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पोस्टमार्टम
उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित चौरी थाना इलाके में 32 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में उसके घर के पास पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई.
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
जानिए पूरी घटना
- घटना चौरी थाना इलाके के अमवा गांव की है.
- गांव निवासी राजन चौहान नाम के व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में उसके घर के पास नीम के पेड़ से लटका पाया गया.
- ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घटना की जांच में जुटी है.
- पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की असल वजह क्या है.