उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः मुम्बई से आए युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के भदोही में मुंबई से आए एक युवक की रिपार्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद आइसोलेशन के लिए उसे मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया है.

corona patient.
व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि.

By

Published : May 2, 2020, 6:07 AM IST

भदोहीः कोरोना मुक्त हो चुके जिले में शुक्रवार को फिर से कोरोना का संक्रमण पहुंच गया. दरअसल मुंबई से आए एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले जिले में बाहर से आए एक मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में उसकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई.

व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि.

27 अप्रैल को ट्रक से वापस आया था युवक
जिले के औराई विधानसभा के कलुटपुर नारायणपुर गांव निवासी एक युवक मुंबई में कपड़ा सिलाई का काम करता है. लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने पर वह ट्रक से 27 अप्रैल को जिले में पहुंचा. बुखार और सर्दी के कारण गांव वालों ने उसे जिले के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. उसके सैंपल को जांच के लिए बीएचयू भेजा गया. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है.

सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि मुंबई से आए युवक की तबीयत खराब होने पर उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां सैंपल लेने के बाद, उसे घर भेज दिया गया था. साथ ही उसे अकेले रहने की हिदायत दी गई थी. युवक में कोरोना की पुष्टि के बाद उसे आइसोलेशन के लिए मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया है. साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details