उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - गला रेतकर युवक की हत्या

भदोही जनपद के थाना गोपीगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने रंजिश के कारण हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

युवक की गला रेत कर हत्या
युवक की गला रेत कर हत्या

By

Published : May 10, 2020, 9:29 PM IST

भदोही:जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रात के समय एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के मामले में 2 पर एफआईआर दर्ज की है.

मामला चौक निरंजन गांव का है. मृतक रामलखन के भाई के मुताबिक रात 11 बजे दो लोगों ने अपने पास बुलाकर उसके भाई की हत्या कर दी. आरोप है कि किसी रंजिश को लेकर यह हत्या की गई है. परिजनों ने राजकुमार तथा दुखाई जो उनके गांव के ही रहने वाले हैं. दोनों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से यह हत्या की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया है साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details