उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही पहुंचे विधायक विजय मिश्रा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - gyanpur mla vijay mishra

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर मध्यप्रदेश के आगर से भदोही लेकर आई है. विधायक विजय मिश्रा को 2 दिन पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद से वह फरार चल रहे थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम.

By

Published : Aug 16, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 4:41 PM IST

भदोही:बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर पुलिस आज शाम भदोही पहुंच गई. विजय मिश्रा को यूपी पुलिस मध्य प्रदेश के आगर से लेकर आई है. मामले को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, 2 दिन पहले विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया गया था. वहीं यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश से भदोही लेकर आई है.

भदोही पहुंचे विधायक विजय मिश्रा.

वहीं, भदोही में विजय मिश्रा के आने की पूरी तैयारी पुलिस ने कर ली है. पीएसी के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात कर दिया गया है, जबकि जिले के कचहरी एवं पुलिस लाइन में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल लगा दिया गया है.

FIR के बाद से ही चल रहे थे फरार
बता दें कि, बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर उनके ही रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही वे जिले से फरार चल रहे थे. इस दौरान विजय मिश्रा महाकाल के दर्शन करने मध्य प्रदेश आए थे. जहां वापस लौटते समय एमपी पुलिस ने उन्हें आगर जिले से हिरासत में लिया था. वहीं विधायक विजय मिश्रा की बेटी ने भी पिछले दिनों सरकार से अपील की थी. उनके पिता का रास्ते में फर्जी एनकाउंटर न किया जाए.

इसे भी पढ़ें-यूपी विधायक विजय मिश्रा को लेकर MP से रवाना हुई UP पुलिस

Last Updated : Aug 16, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details