भदोही: जिले केज्ञानपुर के पुलिस लाइन के सामने हाई एक्सटेंशन तार जोड़ते समय करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जखाव निवासी लाइनमैन मन्ना लाल बिंद ज्ञानपुर पुलिस लाइन के सामने बिजली के पोल पर चढ़कर हाई एक्सटेंशन तार को जोड़ रहे थे.
भदोही: करंट लगने से लाइनमैन की मौत - करंट लगने से लाइनमैन की मौत
यूपी के भदोही में हाई एक्सटेंशन तार जोड़ते समय करंट लगने से एक लाइनमैन की मौत हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि करंट लगने से अचानक लाइनमैन का बैलेंस बिगड़ गया और वह सीढ़ी से गिर गए.
लाइनमैन की मौत.
करंट लगने से लाइनमैन की मौत.
जानें पूरी घटना
- जखाव निवासी लाइनमैन मन्ना लाल बिंद ज्ञानपुर पुलिस लाइन के सामने बिजली के पोल पर चढ़कर हाई एक्सटेंशन तार को जोड़ रहे थे.
- मन्ना लाल बिंद को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद वह पोल से निचे गिर गए और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.
- अवर अभियंता का कहना है कि बिजली बनाते समय लाइनमैन को शटडाउन दिया गया था.
- स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह सीढ़ी से गिर गए
इसे भी पढ़ें:-भदोही: बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को मारी गोली, 5 लाख रुपये लूट हुए फरार