भदोही: ज्ञानपुर तहसील में लेखपालों ने बुधवार को नवनियुक्त एसडीएम चंद्रशेखर राम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. लेखपालों ने तहसील में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम अपने रवैये में सुधार नहीं करते हैं तब तक हम काम बंद रखेंगे. दरअसल बुधवार को लेखपालों की समीक्षा मीटिंग थी. इसमें काम में लेटलतीफी होने की वजह से एसडीएम ने कई लेखपालों को फटकार लगाई, जिससे लेखपाल नाराज हो गए.
SDM की सख्ती से नाराज हुए लेखपाल, किया प्रदर्शन - lekhpala protest in bhadohi
यूपी के भदोही में एसडीएम की सख्ती से नाराज होकर लेखपालों ने प्रदर्शन किया. लेखपालों ने कहा कि जब तक एसडीएम अपने रवैये में सुधार नहीं करते हैं, तब तक हम काम बंद रखेंगे.
लेखपालों के आरोप लगाया कि एसडीएम का रवैया लेखपालों के प्रति सही नहीं है. वह छोटी-छोटी बातों पर अभद्रता करते हैं. लेखपालों ने कहा कि वह मीटिंग में जिस तरीके की भाषा का प्रयोग कर रहे थे वह बर्दाश्त करने के लायक नहीं है. इसकी शिकायत हम लेखपाल संघ के अध्यक्ष और जिला अधिकारी से कर चुके हैं. जब तक वहां से हमें आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम काम नहीं शुरू करेंगे.
ज्ञानपुर तहसील के एसडीएम चंद्रशेखर ने कहा कि जिस तरीके से लेखपाल लेटलतीफी कर रहे हैं. वर्षों से कामों को लटकाए हुए हैं. उनसे बार-बार कहने पर भी वह वरासत, आवास, जमीन के पट्टे पैमाइश जैसे छोटे-छोटे कामों में वह 6-6 महीना देर कर दे रहे हैं. इसी को लेकर 8 लेखपालों के ऊपर कार्रवाई की है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
एसडीएम ने कहा कि इससे लेखपाल नाराज होकर मेरे खिलाफ यह सब कर रहे हैं. मेरी जिम्मेदारी सरकार के खिलाफ है और जल्द से जल्द काम कराना मेरा दायित्व है. जो भी लेखपाल अनियमितता करेगा उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करूंगा.