भदोही: कन्नौज में महिला लेखपालों के साथ हुए अभद्रता को लेकर आक्रोशित लेखपाल प्रदेश व्यापी धरने पर बैठे हुए हैं. भदोही में भी तीनों तहसीलों के लेखपाल अपने-अपने तहसील ऊपर पांच सूत्रीय मांगों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं. पूरे जिले का काम ठप है और लोग परेशान हैं.
अधिवक्ताओं ने की थी महिला लेखपाल से अभद्रता-
प्रदर्शनकारी लेखपालों ने कहा कि कन्नौज में अधिवक्ताओं ने जबरन रिपोर्ट लगवाने के लिए महिला लेखपाल पर दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट तथा अभद्रता की.अधिवक्ताओं ने बचाव में आई दूसरी महिला लेखपाल के साथ भी अभद्रता की. इसके पश्चात सैकड़ों अधिवक्ता इकट्ठाहो गए और लेखपालों पर हमला कर दिया. तहसील सभागार में लेखपालों को बंधक बनाकर रखा गया. लेखपालों के विरोध पर प्राथमिकी तो दर्ज की गई लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है.