उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी हिंदू आस्था का प्रतीक, वह हिंदुओं का मंदिर है और रहेगा: किन्नर अखाड़ा - Gyanvapi dispute varanasi

यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि ज्ञानवापी हिंदू आस्था का प्रतीक है. वह हिंदुओं का मंदिर है और रहेगा, मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द से जल्द हिंदू भाइयों के पक्ष में आदेश आएगा और हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है.

kinnar akhara mahamandaleshwar
kinnar akhara mahamandaleshwar

By

Published : May 31, 2022, 7:16 AM IST

Updated : May 31, 2022, 7:40 AM IST

भदोही:उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने सर्किट हाउस में ज्ञानवापी मामले पर कहा कि ज्ञानवापी हिंदू आस्था का प्रतीक है और कुछ आक्रांताओं द्वारा मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दिया गया. यह मस्जिद तो बिल्कुल नहीं हो सकता, वह हिंदुओं का मंदिर है और रहेगा, मामला कोर्ट में चल रहा है जल्द से जल्द हिंदू भाइयों के पक्ष में आदेश आएगा और हमें कोर्ट पर पूरा विश्वास है. वह किन्नर समाज हितों पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अफसरों के साथ सोमवार को मंथन करने जनपद आई थीं.

महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि हम प्रेम से मुस्लिम भाइयों को भी यह संदेश देना चाहती हूं कि जहां पर भगवान शंकर का शिवलिंग मिला है वह हिंदू भाइयों का है. उस पर विवाद करना प्रदेश व समाज के लिए ठीक नहीं है. इससे पहले बैठक में उन्होंने कहा कि किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर उनका उत्थान किया जाए तथा समाज के विकास में उनका भी योगदान सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी किन्नरों का कैम्प लगाकर शत प्रतिशत पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें.

ज्ञानवापी मामले पर अपना पक्ष रखतीं यूपी किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य.

महामंडलेश्वर ने बताया कि किन्नरों को समाज में सम्मानजनक स्थान देने के साथ ही उनके कल्याण हेतु किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है. बोर्ड के गठन से किन्नर समाज को शिक्षा, रोजगार, आवास आदि जीवनोपयोगी चीज मुहैया होने में मदद मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किन्नर व्यक्तियों के डेरे, आश्रम पर जाकर उनको लाभ बताते हुए प्रेरित करते हुए सभी को पहचान पत्र बनवाए ताकि उन्हें भी शासकीय सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके.

उन्होंने बताया कि किन्नर व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार बहुत संवेदनशील है और उनके इलाज हेतु सभी सुविधाएं एवं अनुदान प्राप्त किया जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में उनको स्कूलों से जोड़ते हुए पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर पर एक अध्याय होने पर बल दिया ताकि स्कूलों मे छोटी उम्र से ही उनके प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का भाव समाज में जागृत हो सके. उन्होंने डीएम से कहा कि जो किन्नर पढ़े लिखे हैं उनको विभिन्न विभागों, कार्यालयों में नौकरी या संविदा में वरीयता दी जाए ताकि वह भी आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके.

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि किन्नर समाज के उत्थान हेतु जनपद स्तरीय समिति का गठन हो चुका है तथा अविलंब हम जनपद के सभी किन्नरों का पहचान पत्र बनवाने हेतु कैंप लगाकर उन्हें प्रेरित करेंगे. सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ उन्हें मुहैया कराएंगे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम भदोही जनपद के सभी थानों के माध्यम से ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की गणना करते हुए उनको जोड़ेंगे. उनके सम्मान व समस्याओं के निवारण हेतु पुलिस संवेदनशील है. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी विकास योजनाओं में हम किन्नर समाज को प्रमुख स्थान देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 31, 2022, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details