भदोही:जिले के क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें बेस प्राइज से चौदह गुना ज्यादा रकम देकर 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीद लिया है. यशस्वी जायसवाल जिले के सुरियावा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जैसे उनकी नीलामी की खबर उनके परिवार वालों मिली. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यशस्वी जयसवाल की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. कोलकाता में आईपीएल 2020 के संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इसमें अंडर-19 में पहले ही सेलेक्ट हो चुके यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.
यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
- यशस्वी जायसवाल को 2 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदने की खबर पाने के बाद ही पूरे मोहल्ले और सुरियावा क्षेत्र में जश्न का माहौल है.
- यशस्वी जायसवाल एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. उन्होंने अपने कैरियर के सफर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
- मुंबई में रहकर गोलगप्पे बेचने से लेकर ढाबा में काम भी किया है.
- उनके परिवार में खुशी का माहौल है. लोग मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं.
- यशस्वी जायसवाल अंडर-19 टीम के साथ कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका रवाना होने वाले हैं.
- अंडर-19 में चयनित खिलाड़ियों में सबसे अधिक दाम पर यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है.