भदोही :जिले के युवा जहां नौकरियों की आस लगाए बैठे हैं. वहीं चेत सिंह जिला चिकित्सालय में साक्षात्कार निरस्त होने के चलते उन्हें एक बार फिर निराशा हाथ लगी है. वहीं अब साक्षात्कार को निरस्त करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
जिला अस्पताल में तीन पदों के लिए साक्षात्कार फिर हुआ निरस्त - साक्षात्कार फिर हुआ निरस्त
भदोही जिला चिकित्सालय में तीन पदों पर होने वाले साक्षात्कार को एक बार फिर निरस्त कर दिया गया है. हालांकि इसको लेकर भर्ती में पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल जिला चिकित्सालय में मेडिकल अफसर के लिए एक पद, लैब टेक्नीशियन के लिए दो पद और काउंसलर के लिए एक पद के लिए साक्षात्कार होना था. जिसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अपरिहार्य कारण दिखाकर रोक दिया. इनमें लैब टेक्नीशियन पर के साक्षात्कार के लिए 8 से 10 और काउंसलर पद के लिए 14 से 15 युवकों के आवेदन आए थे. मेडिकल अफसर पद के लिए भी साक्षात्कार किया जाना था. वहीं सूत्रों के अनुसार जिला चिकित्सालय चेतसिंह में लगभग 15 वर्षों से फार्मासिस्ट पद पर तैनात एक चिकित्सक और सीएमएस कार्यालय में तैनात एक लिपिक ने अपने ही करीबियों को पद पर तैनाती के लिए हुई रस्साकशी के चलते साक्षात्कार को निरस्त कर दिया गया है.
इस साक्षात्कार के लिए सीएमएस अपनी निगरानी में एक कमेटी का गठन किए थे. इसमें 22 दिसंबर को आवेदकों के साक्षात्कार होने थे, लेकिन उसी समय से ही साक्षात्कार के लिए अफरा-तफरी और अवस्थाओं की शिकायतों को लेकर सीएमएस ने साक्षात्कार को अपरिहार्य कारण बताकर निरस्त कर नोटिस चस्पा करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी है.