चंदौली: जिले में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग के सरगना को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इसके पास से 11 लाख रुपये के 53 कीमती एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि मोबाइल चोरी करने के लिए गिरोह का सरगना बच्चों का इस्तेमाल करता था. पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के मोबाइल को वह पश्चिम बंगाल के रास्ते से बांग्लादेश में सप्लाई करता है.
चंदौली: मोबाइल चोर गैंग का खुलासा, बांग्लादेश में करते थे सप्लाई - मोबाइल चोर गैंग का खुलासा
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मोबाइल चोर गैंग के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश ने बताया कि चोरी के मोबाइल को वह पश्चिम बंगाल के रास्ते से बांग्लादेश में सप्लाई करता है.
मोबाइल चोरी के गैंग का खुलासा.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जीआरपी प्रभारी अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे.
- पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
- तलाशी के बाद पुलिस को युवक के पास मौजूद बैग से कई कीमती एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए.
- पुलिस उसे जीआरपी थाने ले आई, जहां पूछताछ में उसने बताया कि चोरी के मोबाइल को वह पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में सप्लाई करता है.
- पश्चिम बंगाल के कालिया चक का रहने वाला यह युवक इतना शातिर है कि मोबाइल चोरी करने के लिए छोटे बच्चों का इस्तेमाल करता है.
- इसके गैंग में शामिल बच्चे पहले भीड़ में घुलमिल जाते हैं और मौका देखते ही मोबाइल उड़ा देते हैं.
- चोरी के महंगे मोबाइलों को लेकर यह शातिर चोर कालियाचक ले जाता है.
- वहां बांग्लादेश से आए लोग उसकी अच्छी कीमत अदा करके मोबाइल ले जाते हैं.