भदोही: दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जाम खोला. मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के रया गांव का है.
भदोही: मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया जाम - भदोही में खेत में मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में दो पक्षों की मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.
बीते 16 सितंबर को खेत में मछली पकड़ने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई थी. पुलिस के अनुसार जिसका खेत था, उसने मछली पकड़ने का विरोध किया था. इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. घटना में 24 वर्षीय युवक मनोज घायल हो गया था, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इससे आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भदोही-जौनपुर मार्ग पर जाम लगया दिया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जाम खोला. वहीं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. युवक की मौत होने के बाद आरोपियों पर धाराएं बढ़ाई जाएगी और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.