ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विकास की तरफ बढ़ा डुमरियागंज: राघवेंद्र सिंह - कायाकल्प योजना के तहत कंचनपुर में बना विद्यालय

यूपी के सिद्धार्थनगर के कंचनपुर में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बने विद्यालय और समुदायिक शौचालय का लोकार्पण विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया. विधायक और अन्य अतिथियों विद्यालय की व्यवस्था देखकर काफी प्रभावित हुए.

डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह संबोधन व लोकार्पण करते .
डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र सिंह संबोधन व लोकार्पण करते .
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 2:28 PM IST

सिद्धार्थनगरः विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में कायाकल्प योजना में बने प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया. प्रधान प्रतिनिधि शेख मोहम्मद मुस्तफा के द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प व साल भेंट कर किया. कायाकल्प योजना के तहत बने विद्यालय में बेहतर ब्लैक बोर्ड, छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल व हाथ धोने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा विद्यालय की चारदीवारी, किचन, रंगाई पुताई व विद्यालय में बच्चों के खेल कूद के लिये बनाये गये झूले आदि व्यवस्था देख काफी प्रसन्न हुए.

डीएम और विधायक ने झूलों का आनंद उठाया
डुमरियागंज विधायक व उपजिलाधिकारी बच्चों के खेल कूद के लिये बनाये गये झूलों का आंनद भी उठाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लाक प्रमुख डुमरियागंज ने कहा कि ब्लाक के सभी लोगों को ऐसे कार्यों से सीख लेकर अपने गांव का विकास करना होगा. उपजिलाधिकारी डुमरियागंज त्रिभुवन ने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा तब भी यहा के विद्यालय में बेहतर व्यवस्था देखने को मिली थी. अब ये विद्यालय आज मॉडल के रूप में दिखाई दे रहा है.

डुमरियागंज में चली विकास की बयार
अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गांव के ग्राम प्रधान की जितनी तारीफ की जाये कम है. अपने क्षेत्र में ऐसे मॉडल स्कूल देखकर काफी प्रसन्न हूं. ग्राम प्रधान की स्कूल भवन की मांग पर बनवाने के लिये पत्र लिखूंगा. गांव के लिए एक ओपन जिम बनेगा. डुमरियागंज में विकास की जो बयार बह रही है वो उसमें विकास एक नींव कंचनपुर के इस गांव से शुरू हो गई है. विधायक ने कहा कि डुमरियागंज में फायर स्टेशन का निर्माण हो रहा है. डुमरियागंज अब उत्तर प्रदेश के नक्शे में विकसित होगा और यहां विकास की गंगा बहाएंगे. क्षेत्र में खुशहाली हो ये हमारा उद्देश्य है विकास का ये कार्य चलता रहेगा.

खंड विकास अधिकारी ने अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम की अंत में सभी अतिथियों का स्वागत खण्ड विकास अधिकारी डुमरियागंज सुशील कुमार अग्रहरि ने किया. कार्यक्रम का संचालन सैय्यद नफीस रिजवी ने किया. एडीओ पंचायत ब्रिजेश कुमार गुप्ता,ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश सिंह, राजू पाल, कसीम पाल, प्रधानाध्यपक कमालुद्दीन, मोहम्मद ताहिर, संतोष सैनी, संतोष पासवान, मिर्जा महबूब, नसीम अहमद, आबिद रिज़वी, आरिफ उस्मानी सहित क्षेत्र अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details