उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: UPTET की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए तीन छात्र - तीन नकलची छात्र

उत्तर प्रदेश के भदोही में बुधवार को हुए UPTET की परिक्षा में दो अलग-अलग कॉलेजों से तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया. वहीं एक विद्यार्थी का आंसर शीट जो पकड़ा गया है वह फोटो कॉपी किया हुआ था.

ETV Bharat
नकल करते हुए पकड़ा गया छात्र.

By

Published : Jan 9, 2020, 1:44 PM IST

भदोही: जिले में बुधवार को UPTET के परीक्षा के पहली पारी में 3 विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया. विद्यार्थियों के पास से आंसर शीट पाई गई है. नकल की सीट में 1 से लेकर 100 तक के प्रश्नों विकल्प के साथ आंसर लिखे हुए थे.

परिक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए छात्र.

UPTET की परिक्षा मे पकड़े गए तीन नकलची छात्र

  • जिले में बुधवार को UPTET की परीक्षा काशीराज इंटर कॉलेज और बाबूसराय इंटर कॉलेज में हुई.
  • 2 विद्यालयों में दो युवक और एक युवती को नकल करते हुए पकड़ा गया है.
  • जब अभ्यर्थी नकल कर रहे थे तभी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पर्यवेक्षक ने उनको देख लिया.
  • इसके बाद जब अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई तो उनके पास छोटे से कागज में लिखा हुआ आंसर मिला.
  • कागज में 100 प्रश्नों के सही विकल्प के उत्तर लिखे हुए थे.
  • अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि जो आंसर लिखे गए थे वह पेपर उसी प्रकार से आया था या नहीं.
  • औराई थाना में नकल करते पकड़े गए तीन लोगों पर मुकदमा लिखा जा चुका है.
  • परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया था.
  • इसके बावजूद भी दो अलग-अलग कॉलेजों से 3 नकलची छात्र पकड़े गए हैं.
  • इससे स्कूलों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है.


इसे भी पढ़ें- भदोही: 21 हजार बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाने के लिए ट्रेंड हो रहे प्रशिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details