उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ने तैयार की एंटी माइक्रोबियल PPE किट - bhadohi news

भदोही में भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक आलोक कुमार ने एक नई प्रकार की एंटी माइक्रोबियल पीपीई किट बनाई है. इस किट की खास बात यह है कि इसे पांच बार पहना जा सकता है. इस पीपीई किट के बाहरी हिस्से से टकराते ही कोरोना वायरस जमीन पर गिर जाएगा.

iict
फाइल फोटो.

By

Published : Jun 23, 2020, 6:08 PM IST

भदोही:भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक आलोक कुमार ने एक खास तरह की पीपीई किट तैयार की है. इस पीपीई किट को पहनने के बाद स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. पीपीई किट के बाहरी हिस्से से टकराते ही कोरोना वायरस जमीन पर गिर जाएगा. इस किट की खास बात है कि इसे पांच बार पहना जा सकता है. नई पीपीई किट को इस तरह तैयार किया गया है कि पसीना भाप बनकर उड़ जाएगा, जिससे स्वस्थ्यकर्मियों को काफी आरामदायक महसूस होगा.

एंटी माइक्रोबियल PPE किट आईआईसीटी निदेशक ने की तैयार.

इस बारे में प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक आलोक कुमार ने बताया कि अभी तक बाजार में जो पीपीई किट मिल रही हैं वे बहुत ही भारी होती हैं. साथ ही उन्हें पहनने पर सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है. काफी रिसर्च के बाद तैयार किये गए इस किट का एंटी माइक्रोबियल ट्रीटमेंट किया गया है. ऐसा करने से इसपर किसी तरह के भी वायरस नहीं टिकेंगे, यानी संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाएगा. ये पीपीई किट एंटी माइक्रोबियल और एंटी बैक्टीरियल है.

सरकार से मिली मंजूरी
किट में ऐसे गुण लाने के लिए इसे जल और तेलरोधी बनाया गया है. इसके साथ ही इस किट को धोकर पांच बार पहना जा सकता है. इस किट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बाजार में लाने के लिए सरकार द्वारा मंजूरी भी मिल गयी है. साथ ही उम्मीद है कि जल्द इसे पांच बार उपयोग करने के लिए भी मंजूरी मिल जाएगी, जो अभी तक नहीं मिली है.

पढ़ें:सीएम योगी ने सभी सरकारी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के दिए निर्देश

काफी कम कीमत में बाजार होगी उपलब्ध
आलोक कुमार ने बताया कि कानपुर की एक कंपनी के साथ टाई अप किया जा रहा है. कानपुर की कंपनी इस किट को बाजार में जल्द लॉन्च करेगी. इसकी कीमत बाजार में मौजूद पीपीई किट से काफी कम होगी. इसके साथ ही शुरुआती दिनों में ये पीपीई किट चार साइज में तैयार कर उपलब्ध कराने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details