भदोही:गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बहरोजपुर गांव के रहने वाले संतोष मिश्रा और उनकी पत्नी सीमा मिश्रा आग लगने से झुलस गए. परिजनों के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लग गई, जिसमें दोनों झुलस गए. आनन-फानन में दोनों को गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया है.
भदोही: सिलेंडर से गैस लीक होने पर लगी आग, पति-पत्नी झुलसे - सिलेंडर में आग लगने से झुलसे पति-पत्नी
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के बहरोजपुर गांव में एक घर में गैस रिसाव के कारण आग लग गई. इस आग में पति और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों का प्रयागराज में इलाज चल रहा है.
सिलेंडर लीकेज से लगी आग
सीएचसी गोपीगंज के चिकित्सक अमल सिंह के अनुसार दोनों दंपति 95 प्रतिशत तक जल गए हैं, हालांकि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य है. उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गोपीगंज कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.