भदोही:जिले में भी होली मनाने और होलिका जलाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. पुलिस के आंकडों में 1087 होलिकाएं जलाई जाएंगी. पर्व पर कोई हादसा न हो इसके लिए पीस कमेटी की बैठकों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका स्थापित होने लगी हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. पिछले वर्ष जिन जगहों पर होलिकाएं स्थापित की गई थीं. उसके अलावा अन्य जगहों पर होलिका न लगाने के लिए निर्देश दिया गया है.
जिलें में 1087 स्थलों पर जलेगी होलिका, प्रशासन सतर्क
बसंत ऋतु के साथ ही फगुआना माहौल भी शुरू हो गया है. भदोही जिले में भी होली मनाने और होलिका जलाने की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. जिले के कई स्थानों पर होलिकाएं स्थापित हो चुकी हैं. प्रशासनिक आंकडों की माने तो जिले में 1087 होलिकाएं जलाई जाएंगी.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति मनमाने ढंग से होलिका को स्थापित करने की कोशिश करे तो चिन्हित कर कार्रवाई करें. पुलिस की माने तो पिछले साल जिले में ज्ञानपुर औराई और भदोही तहसील के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1087 जगहों पर होलिका दहन हुआ था. सीओ थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि जिन जगहों पर होली के पर्व पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी, वहां की अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाए.
हलका दारोगा और सिपाहियों को क्षेत्र में भ्रमण कर अराजक तत्वों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा हैं. फिलहाल, औराई माधोसिंह, घोसियां अन्य गांव में होलिकाएं स्थापित होने लगी है. जिसको लेकर लोगों में खूब उत्साह भी देखने को मिल रहा है.