भदोहीःजिले में मंगलवार को देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर में नेशनल हाईवे 19 पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान ट्रक की चपेट में दो महिलाएं आ गईं, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसको इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है.
अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा ट्रक, एक महिला की मौत - भदोही समाचार
यूपी के भदोही में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. इस दौरान सड़क पार कर रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट में आई गईं. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें-मथुरा में बस और ऑटो की भिड़ंत, 1 की मौत 4 घायल
अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा ट्रक
औराई कोतवाली क्षेत्र के घाटमपुर इलाके में नेशनल हाईवे 19 पर मंगलवार को तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. जब यह हादसा हुआ तो उस समय दो महिलाएं सड़क को क्रास कर रही थीं. दोनों महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गईं. इस हादसे में फूल कुमारी नाम की एक महिला की मौत हो गई है. जबकि गेना देवी नाम की दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. औराई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायल महिला को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. ट्रक पलटने के बाद खलासी और ड्राइवर मौके से फरार हो गए हैं.