उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर और भदोही की स्वास्थ्य सेवाओं का हाल - भदोही में कोरोना की तैयारी

कोरोना की दूसरी लहर का अभी देश सामना कर ही रहा है. इस बीच इसकी तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. भदोही जिले में कैसी है तैयारी पढ़िए इस रिपोर्ट में...

etv
स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : May 19, 2021, 10:51 PM IST

भदोही: कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है. विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी भी दी है. ऐसे में भदोही जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है इसकी पड़ताल की गई.

सीएचसी गोपीगंज

गोपीगंज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यहां आठ चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं, जिसमें एक बाल रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं. इसके अलावा हॉस्पिटल में 4 स्टाफ नर्स, 3 वार्ड ब्वॉय, 3 फार्मासिस्ट हैं.



सीएचसी भदोही

भदोही नगर के चोरी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कुल 9 चिकित्सकों की तैनाती है, जिसमें एक बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं. इस यूनिट में कुल 3 चिकित्सकों के पद सृजित हैं, जिसमें से 2 पद खाली हैं. एक स्टाफ नर्स का पद भी है जो खाली है. जबकि यहां ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है.



सीएचसी सुरियावां

सुरियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक बड़े भाग के स्वास्थ्य सुविधाओं की जिम्मेदारी है. यहां कुल 3 चिकित्सक हैं, जिसमें 2 की सेवाएं L2 कोविड-अस्पताल में ली जा रही हैं. अब अभोली के दो चिकित्सकों को यहां तैनात कर दिया गया है, जिसमें से यहां एक बाल रोग विशेषज्ञ हैं. स्टाफ नर्स कुल 5, वार्ड बॉय 4 हैं तथा 30 बेड हैं. ऑक्सीजन का केवल एक जंबो सिलेंडर है. अधीक्षक रतीश भुवन पाठक ने बताया कि सीएमओ के निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जांच की संपूर्ण व्यवस्था है.

इसे भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में बदली, पंडाल मे करंट उतरने से तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details