उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश का पहला कारपेट मार्ट हुआ हैंडओवर, 12 हजार करोड़ की कालीन इंडस्ट्री को मिलेगी रफ्तार

भदोही जिले में 2015 में बने एक्सपो मार्ट को एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को हैंड ओवर कर दिया गया है, जिसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इससे छोटे-बड़े निर्यातकों के साथ ही कालीन उद्योग को भी लाभ मिलेगा.

etv bharat
प्रदेश का पहला कारपेट मार्ट हुआ हैंडोवर.

By

Published : Feb 7, 2020, 3:17 PM IST

भदोही:कारपेट सिटी में 180 करोड़ की लागत से बने कारपेट एक्सपो मार्ट को सरकार ने फेयर लगाने के लिए कारपेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल को हैंड ओवर कर दिया है. हैंड ओवर की कार्रवाई प्रमुख सचिव लघु उद्योग एंव निर्यात प्रोत्साहन नवनीत सहगल की उपस्थिति में की गई. वहीं हैंड ओवर होने के बाद मार्ट में फेयर लगाने का रास्ता साफ हो गया है.

प्रदेश का पहला कारपेट मार्ट हुआ हैंडओवर.

बनारस में लगने वाला इंटरनेशनल कारपेट फेयर अब इसी मार्ट में आयोजित होगा, इससे छोटे-बड़े निर्यताकों के साथ कालीन उद्योग को भी लाभ मिलेगा. प्रमुख सचिव ने कहा कि मार्ट हैंडओवर होना मुख्यमंत्री की ओडीओपी योजना और भदोही के लिए बड़ा दिन है.

2015 में भदोही को एक्सपो मार्ट की मिली थी सौगात
जिले में कारपेट फेयर लगाने की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 2015 में भदोही को एक्सपो मार्ट की सौगात दी थी. विश्वस्तरीय कारपेट मार्ट में करीब सौ बड़ी शॉप, फेयर लगाने के लिए दो बड़े हाल सहित अन्य सुविधाएं हैं. मार्ट को हैंडओवर करने के बाद प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि यहां इंटरनेशनल फेयर के आयोजन में सरकार का पूरा सहयोग होगा.

यह मार्ट पिछले 2 सालों से बनकर कर तैयार था, लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से हैंडओवर नहीं हो पा रहा था. मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यह मार्ट सीपीसी ने ले लिया है और जल्द ही कालीन व्यापारियों को वह एलॉट कर देगी.
-नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग

ABOUT THE AUTHOR

...view details