भदोही: जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से निर्दलीय बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाहुबली विधायक का धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है. वायरल ऑडियो में बाहुबली विधायक एक व्यक्ति को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मौजूदा समय में विजय मिश्रा पर 10 आपराधिक मामले कोर्ट में चल रहे हैं.
भदोही : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई - bhadohi latest news
16:21 July 18
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. बाहुबली विधायक का एक धमकी देने का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है.
दरअसल, यह मामला तब का है, जब भदोही के लाला नगर में स्थित टोल का टेंडर डाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि इस टेंडर को ज्ञानपुर विधानसभा से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने भी डाला था, लेकिन वह टेंडर जवाहर गुप्ता को मिला. टेंडर में गोपाल कृष्ण के पैसे लगने की बात सामने आ रही थी. टोल का टेंडर मिलने के बाद से ही विधायक वहां पर अवैध वसूली होने का आरोप लगाते आ रहे हैं. उन्होंने एनएचएआई, राज्य सरकार, केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन से भी इसकी शिकायत की. एनएचएआई ने मामले की जांच कर टोल प्लाजा संचालकों को क्लीन चीट दे दी, जिसके बाद एक ऑडियो वायरल हुआ.
इसमें विधायक विजय मिश्रा पैसे लगाने वाले गोपाल कृष्ण को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने विधायक पर गुंडा एक्ट लगा दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि विधायक के आपराधिक हिस्ट्री को देखते हुए वायरल ऑडियो के आधार पर की गई है, जिससे कि जिले में शांति बनी रहे.
अगर जिला अधिकारी गुंडा एक्ट की संस्तुति देते हैं तो उन्हें 6 माह के लिए जेल जाना पड़ेगा. वह चार बार से ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक हैं. साल 2010 में तत्कालीन बसपा सरकार में मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता पर हुए बस में हमले में भी उनका नाम सामने आया था.