उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः औराई चीनी मिल के स्थान पर बायोफ्यूल प्लांट बनाने को मिली हरी झंडी - बायोफ्यूल प्लांट भदोही

यूपी के भदोही जिले में सालों से बंद औराई चीनी मिल के स्थान पर बायोफ्यूल प्लांट बनाने की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी को आदेश मिला कि वह जल्द से जल्द पूरा प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजें.

वर्चुअल बैठक करते जिलाधिकारी
वर्चुअल बैठक करते जिलाधिकारी

By

Published : Sep 10, 2020, 3:51 PM IST

भदोहीः जिले में सालों से बंद पड़ी औराई चीनी मिल के स्थान पर बायोफ्यूल प्लांट की स्थापना करने को हरी झंडी मिल गई है. मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी को आदेश मिला कि वह जल्द से जल्द पूरा प्रोजेक्ट बनाकर भेजें. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद न्यायालय ज्ञानपुर में 18 कोर्टरूम निर्माण राजकीय निर्माण निगम करा रही है, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाए. जिलाधिकारी ने बताया कि 102 मीटर बाहर दीवार और बाय स्थल का विकास कार्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा. साथ ही जो 18 कोर्ट रूम बनाए जा रहे हैं उनके लिए नई दर को सम्मिलित करते हुए 74 करोड़ और प्रस्तावित किए गए हैं.

सालों से बंद पड़े 100 सैया जिला चिकित्सालय बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की गई थी. इस पर अभी भी एसआईटी जांच चल रही है. औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में सीएम को पुरानी तहसील में डाक बंगला बनवाने की बात से अवगत कराया, जबकि गोपीगंज से चकवा तक रास्ते सही कराने और छोटे-बड़े कई पुलों के निर्माण के बारे में भी सीएम से बात की गई.

सीएम ने सभी योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि जब एक बार 2017 की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री भदोही आए थे तो उन्होंने ऐलान किया था कि औराई की सालों से बंद पड़ी चीनी मिल के स्थान पर बायोफ्यूल प्लांट लगाया जाएगा. इसको कल हरी झंडी मिल गई है और जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा. यह भदोही के किसानों के लिए और यहां रोजगार सृजन के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण कार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details