उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई को मां ने डांटा तो तीसरी कक्षा की छात्रा ने खुद को लगाई आग - कक्षा 3 की छात्रा ने खुद को लगाई आग

उत्तर प्रदेश के भदोही में कक्षा तीन की छात्रा ने स्कूल में केरोसीन डालकर खुद को लगा ली. आनन-फानन में स्कूल प्रशासन उसे अस्पताल ले गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

कक्षा 3 की छात्रा ने खुद को लगाई आग

By

Published : Sep 9, 2019, 2:53 PM IST

भदोही: जिले के औराई थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल सेंट जॉन्स में पढ़ने वाली कक्षा 3 की छात्रा ने स्कूल के वाशरूम में जाकर केरोसीन तेल छिड़कर खुद को आग लगा ली. स्कूल के कर्मचारियों ने आनन-फानन में प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए वाराणसी के हॉस्पिटल में रेफेर कर दिया जहां बच्ची की हालत खतरे से बाहर है.

कक्षा 3 की छात्रा ने खुद को लगाई आग

जानिए क्या है पूरा मामला

  • मामला भदोही औराही थाना क्षेत्र का है. कक्षा तीन की छात्रा घोसियां गांव की रहने वाली थी.
  • स्कूल प्रशासन का कहना है कि बीती रात छात्रा की मां ने उसके छोटे भाई की पिटाई की थी, जिससे बच्ची काफी दुखी थी.
  • इसी वजह से वह सुबह स्कूल अपने बैग में केरोसिन तेल और माचिस के डिब्बे लेकर आई थी.
  • स्कूल पहुंचते ही छात्रा वॉशरूम में चली गई. जहां उसने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली.
  • स्कूल कर्मचारियों ने दरवाजा खोल कर उसे सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे बनारस के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.
  • बताया जा रहा है कि छात्रा 10 प्रतिशत जल चुकी है.

ऐसा वाकया अमूमन कम ही देखने को मिलता है. जब कोई इतनी छोटी उम्र की बच्ची स्कूल बैग में केरोसिन आयल लेकर स्कूल आए और खुद को जला ले. हर एक विद्यार्थी का बैग चेक किया जा सके यह संभव नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल उसकी हालत अभी ठीक है.
-लेखराज सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details