उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: ग्रामीणों ने लगाया 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना' में धोखाधड़ी का आरोप - भदोही में लॉकडाउन

यूपी में भदोही के औराई विकास खंड के चकबीरा गांव में लोगों ने प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि योजना में लाभार्थी होने के बाद भी उन्हें पासबुक, सिलेंडर और चूल्हा नहीं दिया जा रहा है.

भदोही में लॉकडाउन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना में धोखाधड़ी

By

Published : Apr 15, 2020, 3:12 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 3:30 PM IST

भदोही:औराई विकास खंड के ग्राम सभा चकबीरा में लोगों ने एक गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बुधवार को जब पहली बार गैस वितरक की गाड़ी चकबीरा ग्राम में सिलिंडर रिफिल के लिए आई, तब ग्रामीणों ने उसकी गाड़ी खड़ी करवा ली.

ग्रामीणोंं का कहना है कि गांव में ऐसे भी लाभार्थी हैं जिनको कनेक्शन नहीं मिला है लेकिन गैस डिलिवरी और सब्सिडी रिलेटेड एसएमएस लाभार्थी के पास आता रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि गैस वितरक एजेंसी ने जिन-जिन लोगों के नाम कनेक्शन निर्धारित किया है, उनको गैस पासबुक और गैस कनेक्शन में जो भी पूरा सामान मिलता है, उसे लाभार्थी को दें.

गांव में ऐसे ही 45 लाभार्थी हैं जिनको यह मैसेज आ रहा है. लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी आ रही है, लेकिन उन्हें न ही पासबुक न ही सिलेन्डर-चूल्हा मिला है.

गैस की गाड़ी आने पर आज गांव वालों ने गाड़ी खड़ी करवाकर डॉयल 112 पर फोन कर दिया. पुलिस के आने के बाद लोगों ने फोन के माध्यम से एसडीएम को सारी बात बताई. एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details