भदोही:औराई विकास खंड के ग्राम सभा चकबीरा में लोगों ने एक गैस एजेंसी पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. बुधवार को जब पहली बार गैस वितरक की गाड़ी चकबीरा ग्राम में सिलिंडर रिफिल के लिए आई, तब ग्रामीणों ने उसकी गाड़ी खड़ी करवा ली.
ग्रामीणोंं का कहना है कि गांव में ऐसे भी लाभार्थी हैं जिनको कनेक्शन नहीं मिला है लेकिन गैस डिलिवरी और सब्सिडी रिलेटेड एसएमएस लाभार्थी के पास आता रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि गैस वितरक एजेंसी ने जिन-जिन लोगों के नाम कनेक्शन निर्धारित किया है, उनको गैस पासबुक और गैस कनेक्शन में जो भी पूरा सामान मिलता है, उसे लाभार्थी को दें.