भदोही: ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (former mla vijay mishra) व उनके परिजनों की कुल 4 करोड़, 34 लाख, 40 हजार रुपए की संपत्ति को पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुर्क कर दिया. कुर्क की गई जमीन कवलापुर गांव में थी. पूर्व विधायक अपने रिश्तेदार की जमीन हड़पने व वाराणसी की गायिका के द्वारा दुष्कर्म के आरोप में जेल में निरूद्ध हैं.
पुलिस के मुताबिक विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्रा निवासी खपटिहा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज हाल पता कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा आपराधिक तरीके से मौजा कौलापुर स्थित दो अचल संपत्ति की रजिस्ट्री करा ली गई थी.इसका सर्किल रेट 2 करोड़ 50 लाख रुपये है.
उक्त सम्पत्ति परिवारिक सदस्य पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र व प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी निवासी खपटिया थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के नाम खरीदी गई है. मौजा कौलापुर स्थित कृष्ण मोहन तिवारी की 7 बीघा 12 बिस्वा भूमि व 39 आम के पेड़ों के बाग को आपराधिक तरीके से डरा धमका कर अपने सगे भाई रामजी मिश्रा के पुत्र प्रकाशचन्द्र मिश्रा व बहू पुष्पलता के नाम रजिस्ट्री करा ली गई थी. इसका सर्किल रेट से मूल्यांकन 1 करोड़ 84 लाख 40 हजार रुपये है. पुष्पलता व प्रकाश चंद्र मिश्र विजय मिश्र गैंग के सदस्य विकास मिश्रा के माता-पिता हैं. दोनों अचल सम्पत्तियों की कुल कीमत 4 करोड़ 34 लाख 40 हजार रुपये है. उक्त अचल संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अनुपालन में भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः दारुल उलूम के सम्मेलन में मौलाना अरशद मदनी बोले, मदरसा चलाने के लिए नहीं चाहिए सरकारी मदद