भदोही:पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन भदोही में सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग व उनके साथ गए कई नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया.
भदोही: पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग सहित कई नेता ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - पूर्व विधायक जाहिद बेग
यूपी के भदोही में सपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. औरैया हादसे के मृतक के परिजनों से मिलने गए सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मास्क भी नहीं पहना था.
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां
औरैया हादसे में जिले के उगापुर गांव के प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी. एक हफ्ते में सपा के पूर्व विधायक दो बार औरैया हादसे में मृतक के घर पहुंचे और आर्थिक मदद के लिए परिजनों से मिले. इस दौरान सपा नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया. इस दौरान सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मास्क भी नहीं पहना था.
मृतक के परिजनों से मिलने के दौरान भीड़ इकठ्ठा हो गई और धारा 144 का उल्लंघन किया गया.