भदोही:जिले के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय में पेश किया गया. सीजीएम अदालत ने विष्णु मिश्र को 12 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश पारित किया है. पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से लेकर सड़क के बाहर तक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई थी. बुधवार को एसटीएफ विष्णु मिश्रा को करीब रात के 9:00 बजे गोपीगंज थाने में लेकर पहुंची थी.
गौरतलब है कि ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र पर दुष्कर्म व जमीन हड़पने के मामले में गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज था. इसमें आरोपी विष्णु मिश्र काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. 25 जुलाई को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से विष्णु मिश्र को गिरफ्तार कर गुरुवार को जिला न्यायालय में पेश किया. इस दौरान न्यायालय परिसर से लेकर सड़क के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. सीजीएम न्यायालय ने आरोपी को 12 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश पारित किया है.
अभी मामले का जांच चल ही रहा था कि वाराणसी की एक गायिका ने विधायक और उनके बेटे विष्णु मिश्र, नाती विकास मिश्र और ज्योति पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इस पर अभी पुलिस जांच कर ही रही थी कि गायिका ने वाराणसी के जैतपुर थाने में भी विष्णु मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ धारा 394 में तहत मुकदमा दर्ज कराया. इसमें विष्णु मिश्र फरार चल रहा था.