भदोही: सहारनपुर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक और माफिया डॉन उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उदयभान के बेटे आशीष सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, अब उनके पिता की तबीयत में काफी सुधार है.
बाहुबली उदयभन सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने बताया कि उसके पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. हालांकि उन्हें अभी कोई दिक्कत नहीं है. आशीष ने कहा कि, उसके पिता उदयभान सिंह अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और वह शनिवार तक हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. बता दें कि उदयभान उर्फ डॉक्टर सिंह इस समय सहारनपुर की जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें ज्ञानपुर जेल से सहारनपुर जेल शिफ्ट किया गया था. पिछले कई वर्षों से वह जेल में ही बंद है.
भदोही: बाहुबली उदयभान सिंह उर्फ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव - bhadohi corona update
पूर्व बाहुबली विधायक उदयभन सिंह उर्फ डॉक्टर कोरोना से संक्रमति हो गए हैं. उदयभान सिंह के पुत्र आशीष सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
सांकेतिक चित्र.
उनके बेटे ने बताया कि शुरुआत में तबीयत खराब होने के बाद तुरंत टेस्ट कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से रिकवरी काफी तेज हुआ है और वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं.