भदोही: लॉकडाउन में पूरा देश घरों में कैद हो गया है लेकिन किसान खेतों में अपनी फसलों को निपटाने में लगा हुआ है. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. पूर्णमांसी पंकज लॉकडाउन में भी गेहूं और अरहर की फसल की कटाई में जुटे हुए हैं. उन्होंने फेसबुक पर गेहूं की कटाई की फोटो भी डाली है.
दो बार रह चुके विधायक
डॉ. पूर्णमासी पंकज भदोही से दो बार विधायक रह चुके हैं. वह इन दिनों कड़ी धूप में गेहूं की कटाई और अरहर की मड़ाई में जुटे हुए हैं. विधानसभा से मिलने वाली पेंशन और खेती से परिवार की आजीविका चलती है.
पूर्व विधायक गेहूं की फसल की कर रहे कटाई 1991 में बने पहली बार विधायकपूर्व विधायक पंकज का पैतृक गांव जि़ले के दुर्गागंज के गडोंरा गांव में है. 1991 जब वह पहली बार विधायक चुने गए थे तो वह शिक्षक थे. वह पीएचडी किए हुए हैं. जि़ले में आज भी उनकी छवि एक ईमानदार विधायक के रूप में है. कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री काल में दिसम्बर 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद सरकार चली गई. 1993 में सपा-बसपा के गठबंधन में हार का सामना करना पड़ा.
1996 में दूसरी बार भदोही सुरक्षित से चुनावी मैदान में उतरे और जीत दर्ज की. भदोही की जनता में वे बेहद लोकप्रिय हैं. पूर्व विधायक के पास आज भी फोर व्हीलर गाड़ी तक नहीं है. अभी तक वह वेस्पा स्कूटर से चलते आ रहे थे. दो साल पूर्व ही उन्होंने एक बाइक ली है. इनकी पहचान स्कूटर वाले विधायक के रूप में की जाती है.
फेसबुक पर किया पोस्ट
उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि लॉकडाउन में फसलों को निपटा लिया जाए, क्योंकि फसलें खराब हो सकती हैं. इससे किसानों की सारी मेहनत खराब हो जाएगी. उन्होंने किसानों से लॉकडाउन के पालन की अपील की है. लोगों से कहा है कि घरों में रहें और सुरक्षित रहें.