भदोही:उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन लगातार शिकंजा कस रही है. इसी क्रम में उनके गिरोह के सदस्य और करीबी सतीश मिश्रा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए इलाहाबाद स्थित आठ करोड़ 25 लाख के अत्याधुनिक दो मंजिला मकान को जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने का आदेश पारित किया है.
जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश के बाद एक बार फिर पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खेमे में खलबली से मच गई है. इसके पूर्व में भी विजय मिश्रा और उनके परिजनों समेत गैंग के सदस्यों की करोड़ों रुपए की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क करते हुए जप्त कर लिया था.
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठित अपराध की रीढ़ पर प्रहार करने की नीति के तहत भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा संगठित, पेशेवर अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने चिह्नित सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर अभियुक्त विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य सतीश मिश्रा द्वारा गैंग लीडर के प्रभाव का प्रयोग कर आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन को वैध रूप देने लिए पत्नी वैशाली मिश्रा व सास माधुरी देवी के नाम से संपत्ति क्रय की गई. जिसकी कुल अनुमानित कीमत आठ करोड़ पच्चीस लाख रुपए बताई गई है.