उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: मसूर दाल से लदे ट्रक में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - ट्रक में लगी आग

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक ट्रक में भीषण आग लग गई. ट्रक चालक ने इसकी जानकारी दमकल कर्मियों को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं ट्रक में लदी लाखों की मसूर दाल जलकर राख हो गई.

ट्रक में लगी आग
ट्रक में आग लगने से लाखों का नुकसान.

By

Published : Apr 30, 2020, 8:57 PM IST

भदोही:जिले में हाईवे से जा रहे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग की लपटों से जब ट्रक का पिछला हिस्सा घिस गया. तब ट्रक चालक को इसकी जानकारी हुई और उसने ट्रक रोककर दमकल कर्मियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया.

ट्रक में लगी आग पर दमकल ने काबू पाया.


मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के छतमी इलाके का है. जहां अशोकनगर मध्य प्रदेश से ट्रक में मसूर दाल लादकर वाराणसी भेजा जा रहा था. ट्रक का पिछला टायर फट गया और सड़क पर चक्के के रिम के घर्षण की वजह से ट्रक में आग लगी है, जिससे ट्रक के पिछले हिस्से में भीषण आग लग गई. तब ट्रक चालक को इसकी भनक लगी और उसने हाईवे पर ट्रक को रोक दिया. इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. वहीं ट्रक में लदी लाखों रुपये की मसूर दाल जलकर राख हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details