उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार, FIR दर्ज - भदोही में कोटेदार गिरफ्तार

यूपी के भदोही में पुलिस ने कालाबाजारी कर रहे कोटेदार के खिलाफ FIR दर्ज की है. दरअसल कोटेदार अनाज गरीबों को बांटने के बजाय बाजारों में बेचता था.

कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार
कालाबाजारी करते पकड़ा गया कोटेदार

By

Published : Apr 6, 2020, 2:04 PM IST

भदोही:जिले में कोटेदार के कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. लॉकडाउन के दौरान गरीबों को बांटने के लिए आनाज कोटेदार को दिया गया था. कोटेदार कालाबाजारी कर अनाज को कर बेच देता था. मामला सामने आने पर कोटेदार पर केस दर्ज किया गया है.

कोटेदार की कालाबाजारी का मामला आया सामने
गरीबों को देने के लिए 23 क्विंटल राशन आया था लोकिन कोटेदार की कालाबाजारी से अनाज गरीबों तक नहीं पहुंचा. सियारहा गांव के कोटेदार जयप्रकाश तिवारी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही उनकी दुकान को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

राशन लोगों में बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित कोटे की दुकानों में कालाबाजारी पर सरकार अंकुश नहीं लगा पा रही है. उप जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान कोटेदार की दुकान बंद पाई गई. मामले की जांच सप्लाई इंस्पेक्टर संगीता यादव को दी गई थी. जांच में पाया गया कि 13 कुंटल गेहूं जबकि 9 कुंटल चावल कोटेदार ने लोगों को बांटने के बजाय बाजार में बेच दिया है.

दो दिन पहले कोटेदार के खिलाफ शिकायत मिली थी. इसके बाद हमने नोडल अधिकारी नियुक्त किया था जो 3 अप्रैल से जांच कर रहे थे. जिसमें यह सामने आया किया कि कोटेदार कालाबाजारी कर रहा है. कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-आशीष कुमार मिश्रा, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details