भदोही: जिले में सफाई कर्मचारी के ऊपर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया. जिले के कसाई टोला में सफाई कर्मचारी सुबह-सुबह सफाई करने गए थे. नाली की सफाई को लेकर कुछ दबंगों ने सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि कट्टा लेकर दबंगों ने दौड़ा दिया. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उनके 2000 रुपये भी छीन लिए. सफाई कर्मियों की शिकायत पर भदोही कोतवाली में तहरीर दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. नाराज सफाई कर्मचारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन भी किया. मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
सफाई कर्मियों का कहना है कि वे नाले की सफाई करने के लिए कसाई टोला गए थे. वहां नेहाल कुरैशी नामक दबंग भारी मात्रा में गंदगी बाहर फेंक रहा था, जिसको लेकर उन्होंने नेहाल को मना किया. इस बात पर इलाके के निहाल कुरैशी और उसके अन्य साथियों ने सफाई कर्मचारियों पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट की. इस दौरान सफाई कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए. सफाई कर्मियों का कहना है कि दबंगों ने उन्हें असलहा लेकर दौड़ाया.