उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: पांच बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - bhadohi

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को एक मां ने अपने पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंक दिया था. जिसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, वहीं इस खबर को लॉकडाउन और भूखमरी से जोड़ा जा रहा था,जिसे जिलाधिकारी ने खंडन किया है.

Case filed against mother throwing children in river
Case filed against mother throwing children in river

By

Published : Apr 13, 2020, 1:22 PM IST

भदोही:जिले के गोपीगंज में शनिवार देर रात मां की ममता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया था. पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंकने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि घरेलू झगड़े से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है.

दूसरी तरफ लॉकडाउन और भूख से जोड़कर फैलाई गई अफवाह को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने निराधार बताया है. साथ ही गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

पांच बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज.
दरअसल भदोही जनपद के जहांगीराबाद गंगा घाट पर शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. जहां मंजू यादव नाम की महिला ने अपने 5 मासूम बच्चो को गंगा नदी में फेक दिया था. जिसमे से अभी तक दो बच्चों का शव ही गंगा नदी से निकाला जा सका है. वहीं प्रशासन की टीम अन्य 3 बच्चों की तलाश में लगी हुई है.

वहीं जिलाधिकारी ने गलत सूचना को प्रसारित और अफवाह फैलाने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम ने बताया कि महिला का पति शराब और गांजे का सेवन करता था. जिसको लेकर आये दिन उनमें झगड़ा होता था. इसी को लेकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है भूखे होने की बात पूरी तरह निराधार है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details