भदोही:जिले के गोपीगंज में शनिवार देर रात मां की ममता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया था. पांच बच्चों को गंगा नदी में फेंकने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि घरेलू झगड़े से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है.
दूसरी तरफ लॉकडाउन और भूख से जोड़कर फैलाई गई अफवाह को जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने निराधार बताया है. साथ ही गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
पांच बच्चों को नदी में फेंकने वाली मां के खिलाफ केस दर्ज. दरअसल भदोही जनपद के जहांगीराबाद गंगा घाट पर शनिवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी. जहां मंजू यादव नाम की महिला ने अपने 5 मासूम बच्चो को गंगा नदी में फेक दिया था. जिसमे से अभी तक दो बच्चों का शव ही गंगा नदी से निकाला जा सका है. वहीं प्रशासन की टीम अन्य 3 बच्चों की तलाश में लगी हुई है. वहीं जिलाधिकारी ने गलत सूचना को प्रसारित और अफवाह फैलाने के आरोप में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. डीएम ने बताया कि महिला का पति शराब और गांजे का सेवन करता था. जिसको लेकर आये दिन उनमें झगड़ा होता था. इसी को लेकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है भूखे होने की बात पूरी तरह निराधार है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना से जंग में खूब लड़े सीएम योगी, देखिये ये खास रिपोर्ट