भदोही: गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा डकार रहे तीन अपात्रों पर बुधवार को जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. डीएम की संस्तुति के करीब एक सप्ताह बाद पुलिस ने कार्रवाई की. हालांकि सत्यापन करने वाले लेखपाल के खिलाफ अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया.
करीब डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार ने किसानों की सहायता के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की. चरणबद्ध तरीके से योजना में जुड़कर एक लाख 87 हजार किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. शासन के निर्देश पर शुरुआती दौर में आनन-फानन में आवेदन किए गए. इसमें बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने भी आवेदन किया, जिनके नाम एक धुर जमीन भी नहीं है. अभोली के सदौपुर गांव के रहने वाले त्रिपुरारी शुक्ला ने जनता दर्शन में डीएम को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि गांव में तीन ऐसे लोग योजना का लाभ ले रहे हैं, जिनके पास जमीन नहीं है.