भदोही: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धरना-प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन के लिए मनाही के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
भदोही: कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज - भदोही खबर
भदोही जिले में 29 जून को जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के जिलाध्यक्ष देव नारायण यादव की तरफ से गांधी पार्क में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. इसके बाद धारा 144 का उल्लंघन मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत तमाम कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, जिले में कोरोना महामारी के मद्देनजर धारा 144 लागू है, जिसके अंतर्गत समूह में एकत्रित होकर किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करना या विरोध जताना भी मनाही है. इसके बावजूद डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बिना अनुमति 29 जून को जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के जिलाध्यक्ष देव नारायण यादव की तरफ से गांधी पार्क में प्रदर्शन किया गया था. साथ ही प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया. जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ज्ञानपुर कोतवाली के उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भदोही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, उपेंद्र कुमार भारती, राकेश कुमार मौर्य , सिद्धार्थ मिश्रा व पीसीसी सदस्य माबूद खान और लगभग 12 कार्यकर्ताओं ने तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया था. इसके लिए न तो कोई अनुमति ली गई, न ही सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन किया गया. आरोप है कि इन लोगों ने कोरोनावायरस के बीच राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना और धारा 144 का उल्लंघन किया है. ज्ञानपुर कोतवाली में जिलाध्यक्ष देवनरायन यादव सहित 28 अन्य लोगों पर धारा 188 ,269 ,270 ,आईपीसी 51 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.