भदोही: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका पिता था. जब नाबालिग बेटी ने छेड़खानी का विरोध किया तो पिता ने बेटी पर चाकू से हमला कर दिया. पीड़िता की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दी है.
भदोही: छेड़खानी का विरोध करने पर पिता ने बेटी पर चाकू से हमला किया - पिता ने बेटी के साथ की छेड़छाड़
यूपी के भदोही जिले में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. नाबालिग बेटी ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो उसके पिता ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
घायल लड़की की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गोपीगंज कोतवाली में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 307, 354 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक भदोही राम बदन सिंह ने कहा कि मामले में घायल नाबालिग लड़की का बयान लिया जाएगा. मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज लिया गया है. आरोपी पिता की तलाश की जा रही है.