उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोहीः हॉरर किलिंग का आरोपी पिता गिरफ्तार, बेटी का गला रेतकर की थी हत्या - 17 मई को हुई विवाहिता की निर्मम हत्या

उत्तर प्रदेश के भदोही में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां बीते 17 मई को हुई विवाहिता की निर्मम हत्या उसके पिता ने ही की थी. पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

ऑनर किलिंग का हत्यारा गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2019, 10:50 PM IST

भदोहीः जिले में बीते 17 मई को हुई विवाहिता की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंध से नाराज होकर उसकी हत्या कर पुलिस को उलझाने के लिए मुंबई भाग गया था, लेकिन मृतका के प्रेमी की एक काल रिकॉर्डिंग ने इस हत्याकांड के ऊपर से पर्दा उठा दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. कई दिनों से फरार चल रहे पिता के ऊपर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.

ऑनर किलिंग का हत्यारा गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बेटे की हत्या में न्याय न मिलने पर जनसंपर्क कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

पिता ने ही की अपनी बेटी की हत्या-

  • मामला जिले के दुर्गागंज थाना इलाके का है.
  • बीते 17 मई को ग्रामीणों को सुनसान इलाके में एक युवती का शव खून से लथपथ मिला था.
  • ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी.
  • पुलिस ने जब पता किया तो शव वहीं के रहने वाले कृष्ण कुमार पांडेय की बेटी का था.
  • पुलिस ने जब मृतका के पिता के विषय में पता किया तो जानकारी मिली की वह मुंबई में काम करता है.
  • मृतका एक लड़के से प्यार करती थी.
  • पुलिस ने मृतका के प्रेमी के मोबाइल की पूरी कॉल रिकॉर्डिंग निकलवाई.
  • कॉल रिकॉर्डिंग में साफ हो गया था कि मृतका के पिता ने ही उसे मौत के घाट उतारा है.
  • हॉरर किलिंग के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

17 मई को एक युवती की हत्या का मामला सामने आया था. छानबीन करने के बाद पता चला कि हत्या उसके पिता ने ही की है. हत्या करने के बाद पिता फरार चल रहा था. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-राम बदन सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details