भदोही:पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. जहां एक ओर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर यह धान की रोपाई के लिए कारगर साबित हो रही है.
कुछ किसानों ने अपनी धान की नर्सरी पहले ही तैयार कर ली थी, उन्होंने रोपाई शुरू कर दी है. जिन किसानों के पास पानी का कोई साधन नहीं था, उनके लिए नर्सरी तैयार करने के लिए बरसात काफी कारगर साबित हुई है. क्योंकि खेतों में बरसात की वजह से नमी आ गई है, जिससे आसानी से किसान धान के रोपाई की तैयारी शुरू कर दिए हैं.
इस बार सही समय पर हुई बरसात ने किसानों को राहत दी है. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण रोपाई के दौरान सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना बेहद आवश्यक है. वहीं सप्ताह भर से निरंतर बरसात का क्रम चल रहा है, कहीं जमकर वर्षा हो रही है तो कहीं बूंदाबांदी. इसके साथ ही इस बरसात से बचाव के लिए भी लोगों ने पूरा इंतजाम कर लिया है.
एक तरफ जहां यह बारिश किसानों के लिए खुशी लेकर आई है, तो वहीं दूसरी तरफ जिले कि विकास कार्यो की पोल खोल दी है. बारिश से ज्ञानपुर नगर पंचायत पूरी तरीके से डूब गया है. जिले में सीवर जाम होने की वजह से 3 से 4 फुट ऊपर तक पानी लग गया है, जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे ही जिले के कई इलाकों में पानी लगने की वजह से पीडब्ल्यूडी की लापरवाही सामने आई है.