उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: प्रकृति के आगे किसान लाचार, बारिश से बर्बाद हुई 30 हजार हेक्टेयर फसल - rain in bhadohi

यूपी के भदोही में प्रकृति के आगे किसान लाचार हैं. पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश की वजह से दलहन और धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में किसानों को सिर्फ फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे से आस बची है.

बारिश से बर्बाद हुईं 30 हजार हेक्टेयर से अधिक फसल.

By

Published : Oct 29, 2019, 2:50 PM IST

भदोही:जिले में पिछले कुछ दिनों हुई भारी बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बारिश की वजह से जिले की दलहनी फसल लगभग पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसके साथ ही धान की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. पानी की वजह से जहां जिले के 90 से 95% दलहन, बाजरा, ज्वार के पौधे सड़ गए हैं. वहीं दूसरी तरफ धान की फसलों में कई दिनों तक लगातार पानी लगने की वजह से फसल को कंडुवा रोग बर्बाद कर रहा है. जिले में लगभग 50 प्रतिशत धान की फसल पानी लगने की वजह से बर्बाद हो चुकी है.

बारिश से बर्बाद हुईं 30 हजार हेक्टेयर से अधिक फसल.
फसल बीमा योजना बची आखिरी आसहर साल जिले को सूखे की मार झेलनी पड़ती थी, जिसकी वजह से किसान दलहनी फसलों की तरफ आकर्षित हो रहे थे और हर बार से 20 परसेंट ज्यादा इस बार दलहनी फसलों को जिले के किसानों ने लगाया था, जबकि इस बार बारिश ज्यादा होने से किसानों की दलहनी फसलें लगभग पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी हैं. अब किसानों को सिर्फ फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे का इंतजार है. किसान इस बात से भी परेशान हैं कि बीमा योजना के तहत जो रुपये मिलने वाले हैं, वो दलहनी फसलों के रेट से काफी कम हैं.

दवा के छिड़काव से फसल को बचाने की कोशिश कर रहे किसान

  • जिले में 4,500 हेक्टेयर दलहनी फसल, जबकि 29,315 हेक्टेयर धान की फसल बर्बाद हुई है.
  • बर्बाद हुई फसल में बासमती, संकर धान और अन्य धान है.
  • इसके साथ ही दलहन, तिलहन और ज्वार की खेती भी की गई थी, जो बर्बाद हुई है.
  • धान की खेती के लिए नीची तलहटी के खेत उपयुक्त माने जाते हैं.
  • जिसकी वजह से नीचे तलहटी में पानी भर जाने पर पानी निकाले जाने की स्थिति नामुमकिन होती है.
  • ऐसी स्थिति में किसान धान की फसल में पानी भर जाने से असहाय महसूस कर रहे हैं.
  • धान की फसलों में कई दिनों तक लगातार पानी लगने की वजह से फसल में कंडुवा रोग भी लग गया है.
  • किसान दवा के छिड़काव के भरोसे अपनी धान की फसल को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

जिला कृषि अधिकारी ने बताया ऐसी स्थिति से फसल को बचाने के लिए सबसे जरूरी होता है कि पानी लगने वाले रोग कंडुवा से बचाने के लिए हेक्सा कोना जोन का छिड़काव किया जाए. फसल से पानी निकालकर भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है, इसके लिए बैलेंस फर्टिलाइजर विधि काफी उपयुक्त मानी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details