उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: गेहूं की कटाई ने पकड़ी रफ्तार, किसान फॉलो कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग - भदोही में कोरोना वायरस का अपडेट

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में लॉकडाउन होने की वजह से किसान फसलों की कटाई नहीं कर पा रहा था. वहीं इन दिनों गेहूं की फसल खेतों में तैयार हो गई है. किसान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए फसलों की कटाई करने में जुटे हुए हैं.

किसान गेहूं की फसलों की कर रहे कटाई
किसान गेहूं की फसलों की कर रहे कटाई

By

Published : Apr 3, 2020, 11:06 AM IST

भदोही: जनपद में रवि की प्रमुख फसल गेहूं खेतों में तैयार हो गई है. लॉकडाउन की वजह से इसकी कटाई नहीं हो पा रही थी. वहीं अब फसल की कटाई धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है. कोरोनावायरस की वजह से यह प्रभावित जरूर हुआ, लेकिन सरकार की तरफ से छूट दिए जाने के बाद से किसान खेतों में गेहूं की फसल काटते हुए देखे जा रहे हैं.

फसलों की हो रही कटाई

फसल की कटाई के दौरान मजदूरों में लॉकडाउन का भय देखने को मिल रहा है. किसानों के अंदर पुलिस का भय बना हुआ है. कटाई के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान फसल तैयार हो गई थी, लेकिन कटाई कुछ सप्ताह के बाद की जा रही है. इससे अगली फसल देर से होगी.

दोपहर में धूप बढ़ जाने की वजह से किसान अधिकतर सुबह और शाम में ही कटाई पर जोर दे रहे हैं. जिले में 56,000 हेक्टेयर में रवि की फसल उगाई जाती है. इस साल ओला से पहले ही 30 परसेंट फसलों को नुकसान पहुंच चुका है और फिर इसके बाद लॉकडाउन से.

फसल की कटाई-मड़ाई और जायद फसलों की बुवाई का कार्य जल्द से जल्द संपादित करने की व्यवस्था बनाई जा रही है. किसानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें. इस साल कटाई देर से होने की वजह से अगली फसल होने में काफी देर हो जाएगी, जिससे प्रोडक्शन पर मामूली रूप से असर पड़ सकता है.

-अशोक प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details