भदोही:जनपद के सेमराधनाथ इलाके में उस समय सनसनी मच गई जब गंगा के किनारे एक खेत में किसान का खून से लथपथ शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
भदोही में किसान की गला रेतकर हत्या - bhadohi latest news
भदोही जिले में अज्ञात व्यक्ति ने किसान की गला रेतकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
गला रेतकर युवक की हत्या
दरअसल कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराधनाथ गंगा तट पर गाजीपुर का रहने वाला किसान परवल की खेती करता था. फसल की रखवाली के लिए वह खेत में ही रहता था, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसान की हत्या किसने और क्यों की है. पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपोर्ट की मदद से पुलिस साक्ष्य एकत्र कर जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने क्षेत्र के कई लोगों से इस मामले में पूछताछ भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी.