भदोही: जनपद में लॉकडाउन होने के चलते कई परिवारों के पास खाद्य सामग्री नहीं है. इसको लेकर प्रशासन लोगों की मदद कर रहा है. वहीं जनपद के जनप्रतिनिधि भी अब लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. साथ ही आम लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा रहे हैं.
भदोही: कोरोना से जंग में आगे आ रहे जनप्रतिनिधि और आम लोग - bhadohi
भदोही में लोग लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस दौरान वे लोगों को खाद्य सामाग्री और फूड पैकेट बांट रहे हैं. जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और आम लोग एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.
जिले में लोग छोटी-छोटी टुकड़ी बनाकर लोगों तक पहुंच रहे हैं. इसकी सराहना डीएम और एसपी ने कई बार की है. जनप्रतिनिधि भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे क्षेत्र में बड़ी संख्या में लंच पैकेट का वितरण करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि परिवार रोजाना 5,000 पैकेटे वितरित कर रहा है.
शहर में कई लोग ऐसे हैं, जो गाड़ियों से खाद्य सामाग्री वितरित कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी हैं जो पैदल ही गली मोहल्ले में खाने पैकेट बांट रहे हैं. जिलेवासी इस मुश्किल वक्त में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.