उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही: सोशल मीडिया पर दारोगा का वायरल वीडियो, जानिए पूरा सच - जाने वायरल वीडियो का सच

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें सामने आया है कि नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को समझाते हुए दारोगा ने गैर जिम्मेदाराना बात कर दी. मामला संज्ञान में आने पर उच्चाधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.

etv bharat
दारोगा का वायरल वीडियो

By

Published : Dec 27, 2019, 3:58 PM IST

भदोही:देश भर में नागरिता संशोधन कानून को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को समझाते हुए औराई के इंस्पेक्टर सत्य नारायण मिश्रा ने गैर जिम्मेदाराना बात कह दी. लेकिन पड़ताल करने पर यह पता चला कि यह वीडियो एडिट करने के बाद दिखाया जा रहा है.

दारोगा के वायरल वीडियो का सच.

दारोगा के वायरल वीडियो का सच

  • वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये भदोही जिले के औराई कोतवाली क्षेत्र का है.
  • इस वीडियो में औराई के इंस्पेक्टर सत्य नारायण मिश्रा एलान करते दिखाई दे रहे हैं.
  • वायरल वीडियो में जो दावा किया गया है, वह उससे बिल्कुल उलट है.
  • जांच में पता चला कि वीडियो के आगे का हिस्सा काट कर आधा अधूरा वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस के प्रति भ्रम फैलाया जा रहा है.
  • पुलिस ने पूरा वीडियो उपलब्ध कराया है, जिसमे इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि भारत में आए गैर इस्लामिक लोगों को किसी अन्य देश में नागरिकता नहीं मिल सकती.
  • वायरल वीडियो से जानबूझकर 'गैर इस्लामिक लोग' वाला हिस्सा हटा दिया गया और वीडियो वायरल कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें -CAA विरोध: 498 उपद्रवियों की हुई पहचान, वसूला जाएगा हर्जाना

हमने पूरा वीडियो देखा है, इंस्पेक्टर मिश्रा लोगों को बता रहे हैं कि नागरिकता कानून में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है, जिससे किसी भी नागरिक को देश से निकाल दिया जाए. उनके इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है. जिसने भी ऐसा किया है, उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details